पटना में VIP ले रहे हैं शराब पार्टी का आनंद?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जहरीली शराब से हुई 55 मौतों को लेकर बिहार में सियासी घमशान मचा हुआ है.शराबबंदी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने है.इस बीच पटना के स्टेट गेस्ट हाउस के कैंपस में शराब की एक खाली बोतल मिलने के बाद शराबबंदी को लेकर सवाल उठने लगे हैं.शराब की बोतल कैंपस में कूडे़ की ढे़र पर फेंकी हुई मिली है. ऐसा लग रहा था कि पीने के बाद उसे कूड़े की ढ़ेर में छीपाने की कोशिश की गई है. शराब के ये खाली बोतल इस बात का प्रमाण है कि वीआइपी ईलाकों में शराब पहुँच रही है.इसका सेवन वीआइपी कर रहे हैं.

स्टेट गेस्ट हाउस पटना के VVIP और बेहद सुरक्षित माने जाने वाले एरिया में है. कूड़े की ढ़ेर पर खाली शराब की बोतल मिलने के बाद गेस्ट हाउस के कर्मचारियों के स्टेट गेस्ट हाउस के प्रबंधन का जिम्मा आउटसोर्सिंग के जरिए एन कुमार एसोसिएट नाम की कंपनी के पास है. जानकारी मिलने के बाद कुछ स्टाफ ने पार्किंग के पास कूड़े की ढ़ेर की पास जाकर खाली पड़े शराब की बोतल को देखा. फिर मीडिया को बरगलाने की कोशिशों में जुट गये. इसी बीच किसी स्टाफ ने चुपके से जाकर कूड़े के ढ़ेर के पास रखे शराब की खाली बोतल को वहां हटा दिया.

मुख्यमंत्री आवास और राजभवन से चंद कदमों की दूरी पर स्टेट गेस्ट हाउस है. कड़ी सुरक्षा वाले इस एरिया में शराब की बोतल लेकर कोई स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचा. शराब पिया और फिर खाली बोतल को वहीं फेंक दिया. अब सवाल है कि क्या उस कैंपस में शराब पार्टी हुई थी? आखिर VVIP जगह पर किसने ऐसी हरकत की? स्टेट गेस्ट हाउस में बड़े नेता और मंत्री ही आते-जाते रहते हैं. इस मामले की असलियत तो अब पुलिस के जांचने पर ही पता चलेगी.

Share This Article