सिटी पोस्ट लाइव : सिवान में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक दर्जन से ज्यादा लोग लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करडुवा गांव में दो पक्ष किसी बात को लेकर भिड़ गए. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरु हो गई.
इस घटना में दोनो पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.इधर घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी श्रीनिवास यादव सदर अस्पताल पहुंच घायलों के हालात की जानकारी ली है.