सिटी पोस्ट लाइव – अग्निपथ योजना के विरोध में आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा से जुड़े युवा 18 जून को बिहार बंद करा रहे हैं। जिसमे विपक्ष सहित अन्य राजनीतिक पार्टिया समर्थन कर रही है | कांग्रेस पार्टी का भी इस बंद को समर्थन है। कई स्थानों पर प्रदर्शन जारी है पटना में सुबह से ही गाडियों कि आवाजाही बंद है पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था है। ज्यादातर दुकानें भी बंद हैं। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेल्फेयर एसो. से जुड़े सभी निजी विद्यालयों ने स्कूल बंद रखा है।पटना के गांधी मैदान चौराहे के तरफ से जाने वाले छत्रो को police ने रोका जिसके कारण छात्र और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई माले विधायक संदीप सौरभ सहित कई नेताओं कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान कारगिल चौराहा पर गिरफ्तारी दी।जाप ने आयकर चौराहा को जाम करने के बाद डाकबंगला चौराहा की ओर प्रदर्शन करने पहुंचे।बीजेपी कार्यालय पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई। सीआरपीएफ जवानों की भी तैनाती की गई है।
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि
वही सरकार ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए बिहार के 15 जिलों में इंटरनेट और टेलीकॉम सेवा बंद कर दिया है। जिसको लेकर rjd प्रवक्ता चितरंजन गगन ने राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार तानाशाही हो गयी है उसको जनता कि समस्या नही दिखती है अपने तानाशाही के वजह से इंटरनेट सेवा बंद कर दी है जबकि सबसे जायदा जरुरी है इंटरनेट सेवा इसे बुरा असर पड़ेगा शिक्षा वयस्था पर बैंकिंग छेत्र पर इसे तुरंत चालू करे सरकारइस बीच राजद ने सोशल मीडिया पर कहा है कि बेरोजगारों को मांग कहां रखनी चाहिए। इसका जवाब भी राजद ने ही दिया है – BJP कार्यालय। BJP ने ये सवाल उठाया है और हर सवाल का जवाब BJP लिखा है।
- पुरानी पेंशन योजना किसने बंद की-BJP
- पूंजीपतियों और ठेकेदारों की पार्टी- BJP
- सबसे अधिक चंदा किस दल के पास- BJP
- सेना/रेलवे में ठेकेदारी प्रथा किसने शुरू की- BJP
- नोटबंदी के बाद हर जिले में जमीन किसने खरीदी- BJP
- देश के हर जिले में किस पार्टी का कार्यालय है- BJ