सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बीती रात लोगों ने शव की तलाश को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र के हेमरा चौक पर मटिहानी बेगूसराय पथ को जाम कर जमकर हंगामा किया। दरअसल लोगों का आरोप है कि हेमरा चौक निवासी चापानल मिस्त्री बोढ़न राय शनिवार को घर से खोरमपुर घाट गंगा स्नान के लिए निकले थे उसके बाद वह घर नहीं लौटे। बोढ़न राय के पड़ोसी शशि कला देवी ने बताया कि जिस वक्त बोढ़न राय गंगा स्नान को गए थे उसी वक्त शशि कला देवी भी वहां स्नान कर रही थी और जब बोढ़न गंगा में स्नान को उतरे उसी वक्त मिट्टी का एक बड़ा टुकड़ा कटकर गंगा नदी में गिर गया और वह उसके नीचे दव गए।
लेकिन आज पांचवें दिन भी बोढ़न राय का शव प्रशासन के द्वारा हासिल नहीं किया गया है। जबकि इस संबंध में मटिहानी थाना एवं स्थानीय प्रशासन को बोढ़न राय के गायब होने की सूचना भी दी गई है । इसी से आक्रोशित होकर लोगों ने देर रात सड़क को जाम किया तथा जमकर हंगामा किया। बाद में मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह देर रात जाम को खाली करवाया । लोगों की मांग है कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर बोढ़न राय के शव की तलाश करवाई जाए।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट