पुलिस के अनुसार तीनों बदमाश फोरलेन के सुनसान जगह पर बाइक सवार के साथ लूटपाट करते थे. पटना से लेकर बख्तियारपुर तक इनका आतंक था.
सिटीपोस्टलाईव:पटना जिले के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के जगमाल बीघा के पास बाईक पर जा रहे दो लोगों को फोरलेन पर दिनदहाड़े लूटपाट कर भाग रहे तीन लुटेरों को ग्रामीणों ने दबोच कर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक दिया.बन्दूक की नोक पर उन्हें लूटने की कोशिश की.बाईक पर सवार प्रशांत ने शोर मचाना शुरू कर दिया.आसपास के लोगों ने जब उन्हें शोर मचाते देखा तो उनकी तरफ दौड़ पड़े.लोगों को ज्यादा संख्या में अपनी तरफ आते देख लूटेरे भागने लगे.लेकिन लोग कहाँ छोड़ने वाले थे.उन्होंने दौड़ा दौड़ा कर सभी लूटेरों को पकड़ लिया .ग्रामीणों के अनुसार लूटेरे जिस मोटर साइकिल से भागने की कोशिश कर रहे थे बंद हो गई और वो पकडे गए.
ग्रामीणों ने इन सभी लूटेरों को पुलिस को बुलाकर सौंप दिया.लोगों ने कहा कि दिनदहाड़े बाइक रोक कर सरेआम राहगीर को लूटने की कोशिश पहलीबार इस ईलाके में हुई है.थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.लुटेरों के पास से एक पिस्टल, कारतूस बरामद किए गए. गिरफ्तार युवकों में बेगूसराय जिला के बरौनी सोकहारा निवासी संदेश कुमार व रॉबिन सिंह एवं गर्दनीबाग का अश्विनी कुमार शामिल हैं.पुलिस के अनुसार लोग ज्यादा संख्या में थे इसलिए ये लूटेरे गोली चलानी की हिम्मत नहीं जुटा पाए.
लूटने से बाल बल बचे छोटी नवादा निवासी प्रशात कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह दस बजे जब वो एक बाइक से एक ग्रामीण के साथ जा रहे थे जगमाल बीघा के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर रोक दिया और लूटपाट करने लगे. पुलिस के अनुसार तीनों बदमाश फोरलेन के सुनसान जगह पर बाइक सवार के साथ लूटपाट करते थे. पटना से लेकर बख्तियारपुर तक इनका आतंक था. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
Comments are closed.