सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इनदिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आते. जिसे लेकर आम लोगों में भी अब बदमाशों के खिलाफ गुस्सा उबलने लगा है. यही वजह है कि आज दो बदमाश ग्रामीणों के गुस्से का शिकार हो गए. इतना ही नहीं दोनों की पीट-पीटकर ग्रामीणों ने जान तक ले ली. घटना सीतामढ़ी जिले की है.
बताया जाता है कि जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के मयूरबा गांव निवासी उपेंद्र यादव (होमगार्ड के जवान) से अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधी हथियार के साथ रंगदारी मांगने के लिए पहुंचे थे. जब अपराधियों ने हथियार से उपेंद्र यादव को मारने की कोशिश की तब उपेंद्र यादव ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण इकट्ठा हो गये और दोनों अपराधियों को पीटना शुरू कर दिया. दोनों अपराधियों की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
हालांकि, स्थानीय पुलिस दोनों अपराधियों के गंभीर रूप से घायल होने की ही बात कह रही थी. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने गोली चलाते हुए भागने की भी कोशिश की लेकिन ग्रामीणों की हुजूम के सामने उनका साहस टिक नहीं सका और वो ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गये हैं और मामले की जांच में जुट गये हैं. बताया जाता है कि दोनों अपराधी पड़ोसी मुल्क नेपाल के थे, जिनका अभी तक नाम और पता मालूम नहीं चल सका है.
घटना के बारे में बताया जात है कि उपेन्द्र कुमार व्यवसाई भी हैं. जिस वजह से पिछले कुछ दिनों से उनसे अपराधी लगातार रंगदारी की मांग कर रहे थे. लेकिन उन्होंने रंगदारी देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद आज अपराधी खुद बाइक पर सवार होकर उनके घर आ धमके. इतना ही नहीं बन्दूक दिखाकर रंगदारी की मांग करने लगे. जिसके बाद होमगार्ड के चीखने चिल्लाने के बाद ग्रामीण पहुंच गए. और पीट-पीटकर जान ले ली.