6 दिनों से गायब दलित युवती का मिला शव, रेप और हत्या का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया बवाल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के हाजीपुर में एक दलित छात्रा के अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है. छात्रा का शव मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश दिखा और ग्रामीणों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई. घटना तिसिऔता थाने के शाहपुर की है. जहां 19 साल की छात्रा पिछले 6 दिनों से गायब थी. बताया जा रहा है की प्रेम प्रसंग में छात्रा गांव के एक युवक के साथ निकली थी. लेकिन छात्रा के गायब होने के बाद कल छात्रा का शव गांव के पास एक पोखर में मिला.

शव की हालत देख परिजनों ने रेप और हत्या की आशंका जताई है. शव मिलने के बाद ग्रामीण भड़के दिखे और 8 घंटे तक शव के साथ विरोध करते दिखे. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ लोगों की नोकझोंक भी हुई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.

पुलिस ने इस मामले में गांव के ही 5 लड़कों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस ने अपहरण और हत्या की धाराओं में FIR दर्ज किया है. लेकिन सभी आरोपी गांव छोड़ फरार हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि एक युवती का शव मिला है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि किन परिस्थितियों में मौत हुई है. फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हाजीपुर से नवीन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article