सिटी पोस्ट लाइव – अफसर बनकर जब लोग जाते है तो शपथ लेते है की बिना घुस लिए और पूर्ण रूप से काम करेंगे लेकिन जैसे ही ऑफिस में बैठते है आमिर बनाने के लिए घुस लेना शुरू कर देते है | सुपौल से घुस लेने का मामला सामने आया है
करीब 2 मिनट 45 सेकेंड
सुपौल के त्रिवेणीगंज BDO आशा कुमारी का 20 हजार रुपए घूस लेते वीडियो सामने आया। वे पंचायत योजना के क्रियान्वयन को लेकर ये घूस ले रही थी। करीब 2 मिनट 45 सेकेंड के इस वीडियो में प्रखंड विकास पदाधिकारी और मुखिया के बीच घूस की रकम बढ़ाने को लेकर काफी देर तक बातचीत होती रही।
20 हजार रुपए हाथ में
वीडियो में त्रिवेणीगंज की BDO, गुड़िया पंचायत के पूर्व मुखिया शिवनारायण यादव से सात निश्चय योजना के तहत 10 लाख रुपए की राशि भुगतान के नाम पर 25 हजार रुपए घूस की मांग कर रही हैं। जबकि मुखिया 20 हजार रुपए हाथ में लेकर बात फाइनल करने की बात पर अड़े हैं। इस दौरान मुखिया कार्यालय में लगे CCTV को भी बंद करने की बात कहते हैं। इस पर BDO आशा कुमारी कहती हैं CCTV का तार कटा हुुआ है। बस डराने के लिए लगा हुआ है।