शिक्षा के मंदिर में अपराधियों का जमावड़ा, हथियार दिखा युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जो प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। वायरल वीडियो शिक्षा के मंदिर में भी अपराधियों के अड्डे का खुलासा कर रही है। वायरल वीडियो बेगूसराय के सबसे बड़े कॉलेज जीडी कॉलेज की बताई जा रही है। वीडियो में तीन चार युवकों के द्वारा हथियार को लहराते हुए एक युवक की बेदर्दी से पिटाई की जा रही है। इस दौरान युवक रहम की भीख मांगता रहा लेकिन पिटाई कर रहे युवकों को जरा भी दया नहीं आई।

वीडियो वायरल होने के बाद रतनपुर थाना पुलिस भी हरकत में आई और जांच पड़ताल शुरू की। जांच में पता चला कि पीड़ित युवक गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुन्ही गांव निवासी सरोज सिंह का पुत्र मयंक कुमार है जिसकी इस वीडियो में पिटाई की जा रही है पुलिस ने इस मामले में पिटाई करे चार युवकों की पहचान भी करने कर ली है फिलहाल पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है मुख्यालय डीएसपी ने कहा कि वीडियो वायरल हुआ है उसमें युवक की पिटाई की गई है एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article