बिना वर्दी के गुंडई करते पुलिस पदाधिकारी का हुआ वीडियो वायरल, CRPF जवान को घसीटा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र में पुलिस बर्बरता का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कमर में पिस्तौल और बिना खाकी वर्दी के पहुंचे सलखुआ थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी लोगों से दुर्व्यवहार करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो के बारे में बताया जाता है कि बिना पुलिस की वर्दी के सलखुआ थाना क्षेत्र के जिनका नाम जेएसआई नागेन्द्र सिंह, जो लड़का- लड़की से जुड़े मामले में कार्रवाई करने को लेकर सीआरपीएफ जवान के घर पहुंचे थे.

सीआरपीएफ जवान पिंटु यादव के रिश्तेदारों ने बताया कि जब नागेन्द्र सिंह घर में घुस रहे थे तो, उन्हें रोका गया. उन्हें कहा गया कि अन्दर महिलाएं भी रहती हैं. आपके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी क्यों नहीं है. जिसपर वे भड़क गए. और धमकी देने लगे. घर में घुसकर जबरदस्ती सीआरपीएफ जवान के शर्ट का कॉलर पकड़ लिया. परिवार के सदस्यों की आरजू विनती का भी पदाधिकारी के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. ऐसा लगा कि पुलिस किसी बड़े अपराधी की गिरफ्तारी करने पहुंची थी.

बता दें इस मामले में पिंटु यादव के परिजनों ने बताया कि पुलिस को उनकी कार्रवाई करने से कोई रोक नहीं रहा था. लेकिन बिना महिला पुलिसकर्मी के घर में घुसने पर आपत्ति जताई गई थी. जिसके बाद उन्होंने CRPF जवान के साथ जो हरकत की उसे देख लग रहा था, मानों वे पूछताछ नहीं बल्कि किसी बड़े अपराधी को पकड़ने गए हो. वहीं इस मामले पर जेएसआई नागेन्द्र सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इंकार करते हुए बताया कि अपहरण मामले में दर्ज कांड संख्या 38/21 में कार्रवाई करने के लिए गये थे. वहां पर एक लड़का मौजूद था वह पूछने लगा कि कैसे आए. क्यों आए. बातों में उलझा कर महिलाओं को आगे कर दिया गया.

Share This Article