पटना के एएसपी का सिपाहियों से मालिश करवाने वीडियो वायरल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : वो ज़माना गया जब एसपी साहब सिपाहियों को अपना घरेलु नौकर बनाकर रखते थे.पटना के  एएसपी मनीष कुमार का एक वीडियो और एक पत्र भी वायरल हो रहा है.चार सेकंड और 15 सेकंड के दो वीडियो के साथ वायरल हो रहे इस पत्र में चार महिला और तीन पुरुष जवानों के हस्ताक्षर हैं. पत्र में लिखा गया है कि 27 अगस्त 2022 को पुलिस केंद्र के आदेश पर बज्र क्यूआरटी और विधि-व्यवस्था ड्यूटी के लिए छह पुरुष व चार महिला जवानों को फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल में प्रतिनियुक्त किया गया था.

उनका आरोप है कि पुरुष जवानों को एएसपी घर बुलाकर पैर दबवाने, मालिश करवाने, कपड़े धुलवाने आदि का निजी कार्य करवाते हैं. मना करने पर अमानवीय व्यवहार करते हैं. इसके कारण एक-दो सिपाही अवसाद के शिकार हो चुके हैं. उन्होंने एसएसपी से मामले में न्यायोचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.पटना एसएसपी के अनुसार यह मामला नवंबर, 2022 में प्रकाश में आया था. इसकी जांच कर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है. रिपोर्ट गोपनीय है, जिसे साझा नहीं किया जा सकता. एएसपी ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि वीडियो की हकीकत कुछ और है. षड्यंत्र का भंडाफोड़ किया जाएगा.

सच्चाई जो भी हो इस वायरल विडियो और पत्र ने पुलिस महकमे में हडकंप मचा दिया है.ये सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई पुलिस अधिकारी सिपाहियों से सरकारी कामकाज करवाने की जगह अपना निजी काम करवाते हैं.एसएसपी के बयान से तो लगता है कि विभाग इस आरोप को अपनी जांच में गलत बता चूका है.

Share This Article