सिटी पोस्ट लाइव : सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर डांस कर रहे कुछ नाबालिग लड़कों द्वारा खुलेआम पिस्टल लहराने का एक वीडियो समस्तीपुर में खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मोरवा प्रखंड के निकसपुर डढ़िया गांव का है जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर खुलेआम नाबालिगों ने पिस्टल लहराया। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर कुछ लड़के डांस कर रहे है। उसी में से एक लड़के के हाथ मे पिस्टल है। बाद में उसके हाथ से दूसरा लड़का पिस्टल ले लेता है और खुलेआम लहराता है हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि पुलिस ही कर पायेगी।
गौरतलब है कि सरस्वती पूजा के पहले हर थाने पर शांति समिति की बैठक कर सभी पूजा समिति को यह निर्देश दिया गया था कि पूजा और मूर्ति विसर्जन के दौरान हर हालत में डीजे बजाने पर प्रतिबंध है इसलिए ऐसा करते पाए जाने पर समिति के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद भी डीजे पर पिस्टल लहराने का यह वीडियो पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है।
समस्तीपुर से नवीन कुमार की रिपोर्ट