यौन उत्पीडन की शिकार मूक लड़की कैसे हुई मधुबनी शेल्टर होम से गायब?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में यौन उत्पीड़न की  शिकार हुई एक 13 साल की मूक लड़की का रहस्यमय गुमसुदगी को लेकर कई बड़े सवाल उठ रहे हैं. इस बच्ची को मुजफ्फरपुर बालिका गृह में यौन शोषण के खुलासे के बाद इस बच्ची को  मधुबनी के शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया था. लेकिन वहां से 12 जुलाई से वह गायब है. एफआईआर में दिए गए विवरण से तो ऐसा लगता है जैसे किसी शातिर अपराधी ने जेल ब्रेक को अंजाम दिया हो.

परिहार सेवा संस्थान द्वारा संचालित इस बालिका गृह में मुजफ्फरपुर से आई लड़कियों को रखा गया था. लड़की के गायब होने के बाद 12 जुलाई को  टाउन थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक वो लड़की बालिका गृह कैंपस में मौजूद एक पेड़ पर चढी और फिर दीवार फांद कर फरार हो गई. सब इंस्पेक्टर एसएन विद्याकर के अनुसार उसके भागने का एक सीसीटीवी फुटेज भी परिहार वालों ने उन्हें दिया है. एफआईआर के मुताबिक सुबह चार बजे वो लड़की उठी और कमरे से बाहर निकल गई. फिर पेड़ के सहारे दीवार पर आई और वहां से टहनियों के सहारे नीचे कूद गई.

विद्याकर के मुताबिक उसके बाद वो कहां गई इसका अता-पता नहीं है. वो बोल नहीं सकती थी, इसलिए उसके मूल घर के बारे में भी किसी को जानकारी नहीं है. लेकिन सवाल उठता है कि अगर सुबह चार बजे वो लड़की कमरे से उठ कर बाहर जाती है तो गार्ड क्या कर रहे थे? इसके बारे में पूछने पर विद्याकर बताते हैं कि इन बिंदुओं पर अभी जांच नहीं हुई है और पुलिस का फोकस उसे खोज निकालने पर है.

विपक्ष इसके पीछे भी शाजिश देख रहा है.उनके अनुसार यह लड़की मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को पहचानती थी. ये मामला सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने भी उठा लेकिन उन्होंने डीजीपी से जवाब देने को कहा. डीजीपी केएस द्विवेदी ने इससे इनकार किया कि फरार हुई लड़की ने ब्रजेश के खिलाफ बयान दिया है या इशारों में ही कोई बात बताई है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की सघन छानबीन कर रही है.डीजीपी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. जो भी जानकारी चाहिए पुलिस हमेशा देने के लिए तैयार बैठी है.

Share This Article