बिहार के नए डीजीपी से कांपते थे शातिर अपराधी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है. आरएस भट्टी के डीजीपी बनने के बाद राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार आने की संभावना है. आरएस भट्टी एक रोबदार पुलिस अधिकारी रहे हैं.उनके नाम से ही अपराधी थर-थर कांपने लगते हैं.साल 2005 में आरएस भट्टी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बुलाकर सीधे सिवान का एसपी बनाया गया था.तब वे डीआईजी रैंक पर थे. आरएस भट्टी 27 सितंबर 2005 को सिवान आए और 16 दिसंबर को यहां से चले गए. इतने कम दिनों में जिस तरह उन्होंने सिवान में पुलिसिंग किया, उसे आज भी यहां के लोग याद करते हैं.

1990 बैच के आइपीएस अफसर राजिविंदर सिंह भट्टी मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. कहा जाता है कि आरएस भट्टी लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर बनाने के लिए कभी भी समझौता नहीं किया. उनकी गिनती कड़क और सख्त अफसरों में की जाती है. दरअसल, 21वीं सदी की शुरुआत में बिहार में बाहुबलियों का बोलबाला था. बाहुबलियों के खिलाफ एक्शन लेने से पहले पुलिस वालों को 100 बार सोचना पड़ता था.लेकिन उसी दौर में इस अधिकारी ने अपनी अलग पहचान बनाई.

शहाबुद्दीन, प्रमुनाथ सिंह और बाहुबली अनंत सिंह के बड़े भाई और पूर्व विधायक दिलीप सिंह के खिलाफ भी कदा एक्शन लेने की वजह से भठी चर्चा में आये थे. आरएस भट्टी ने बतौर जहानाबाद एसपी रणवीर सेना के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की थी. रणवीर सेना से हुई उनकी टीम की मुठभेड़ में रणवीर सेना के कई सदस्य मारे गए थे.आरएस भट्टी ने अपने कार्यकाल में नियम और कानून का बखूबी पालन कराया. लफंगे उनके नाम से थरथर कांपते थे.बड़े अपराधी हों या बाहुबली नेता उनके बीच इस बात का भय बना रहता था कि ये एकबार पीछे पद गया तो जीवन तबाह कर देगा.ये पहचान तो उस दौर में बनाई थी जब बिहार के नाम से ही देश भर के लोग खौफ खाते थे.

Share This Article