मनोज पाण्डेय को सासाराम के उनके फ्लैट से शाम तीन बजे थानेदार उठा ले गया .थाने पर उसे थर्ड डीग्री दी.उसके नाखून उखाड़ डाले .इतना ही नहीं मनोज पाण्डेय के घरवालों का आरोप है कि थानेदार वगैर वारंट के पकड़ कर ले गया.उसने परिवार को कोई जानकारी नहीं दी
सिटी पोस्ट लाईव ;रोहतास जिले के तिलौथू थाना प्रभारी पर एक एक व्यक्ति को थर्ड डीग्री दिए जाने का मामला सामने आया है.खबर के कूटलौथू गावं के मनोज पाण्डेय को सासाराम के उनके फ्लैट से शाम तीन बजे थानेदार उठा ले गया .थाने पर उसे थर्ड डीग्री दी.उसके नाखून उखाड़ डाले .इतना ही नहीं मनोज पाण्डेय के घरवालों का आरोप है कि थानेदार वगैर वारंट के पकड़ कर ले गया.उसने परिवार को कोई जानकारी नहीं दी.उनके पकडे जाने की सूचना जब उनके परिजनों को पड़ोसियों से मिली तो उन्होंने थानेदार कोई कईबार फोन किया.लेकिन थानेदार ने मोबाइल फोन नहीं उठाया.उसने अपना मोबाइल कुछ देर बाद बंद कर दिया.घरवालों का कहना है कि अगर पड़ोसियों ने उन्हें ले जाते थानेदार को नहीं देखा होता तो पता ही नहीं चलता उन्हें कौन कहाँ ले गया.मनोज पाण्डेय के परिजनों का कहना है कि उनका कोई अपराधिक बैकग्राउंड नहीं है.वो किसी हत्या या अपहरण काण्ड के अभियुक्त नहीं हैं फिर उनके साथ पुलिस ने क्यों थर्ड डीग्री का इस्तेमाल किया ?जब सामाजिक कार्यकर्त्ता रमेश चौबे ने थानेदार से फोन पर बात की तो उसने केवल इतना बताया कि मनोज पाण्डेय के खिलाफ 22 मार्च को एक मामला काण्ड संख्या 505 ,506 दर्ज है.उसी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. रमेश चौबे ने सिटी पोस्ट को बताया कि जब उन्होंने थर्ड डीग्री दिए जाने और नाखून उखाड़ लेने के बारे में थानेदार से जानकारी लेनी चाहि तो उसने मोबाइल डिसकनेक्ट कर दिया.