सिटी पोस्ट लाइव : दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव में बंद पड़े मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है. बंद घर का ताला तोड़ जेवरात सहित क़ीमती बर्तनों पर चोरों ने हाथ साफ किया है. घटना नवीनगर निवासी शत्रुघन राम के पुत्र अमित कुमार के घर में घटी है. इस संबंध में अमित कुमार की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि वह अपने घर में ताला लगाकर तीन बच्चों के साथ 5 दिन पूर्व बिंद थाना क्षेत्र के अमावा गांव अपने मायके चली गई थी.
ताला टूटने की खबर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने दी. आज जब घर आकर देखा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. अंदर कमरों के ताले भी टूटे हुए मिले. बक्से में रखे कीमती जेवरात सोने की चैन मंगल टीका, पायल सहित अन्य आभूषण एवं काशा के बर्तन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
लगभग दो लाख की चोरी अज्ञात बदमाशों द्वारा कर ली गई है. चोरी की सूचना पर दीपनगर थाना अध्यक्ष मो. मुश्ताक़ दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच में जुट गए. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार घर में ताला लगा 5 दिन पूर्व मायके चली गई थी. पति अमित कुमार दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता है. अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, पुलिस चोरी की छानबीन में जुट गई है.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट