उत्तराखंड के पौड़ी में भीषण बस दुर्घटना, 50 लोगों की मौत, दर्जनों लोग घायल
सूत्रों के अनुसार बस 28 सीटर है और उसमें संख्या से ज्यादा यात्री सवार थे.
सिटी पोस्ट लाईव : उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के धूमाकोट के पास आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 50 लोगों के मारे जाने की सूचना है. यह हादसा रविवार की सुबह एक बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से हुआ है. सूचना के अनुसार 50 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई .इस दुर्घटना में घायल यात्रियों के अनुसार सुबह करीब 8:45 बजे यात्रियों से खचाखच भरी एक प्राइवेट बस (यूके 12सी 0159) भौन से रामनगर जा रही थी. नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर ग्वीन पुल के पास बस अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई. सूत्रों के अनुसार बस 28 सीटर है और उसमें संख्या से ज्यादा यात्री सवार थे. बस सड़क से करीब 60 मीटर नीचे बरसाती नाले में गिर गई. जिला आपदा कंट्रोल रूम ने हादसे में 44 लोगों के मरने की पुष्टि की है.
बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव का काम शुरू किया. बताया जा रहा है कि यह बस क्वीनस गांव से रामनगर जा रही थी. पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. गढ़वाल के कमिश्नर दिलीप जवालकर के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. खबर लिखे जाने तक बचाव और राहत कार्य जारी था.लोगों का कहना था कि बारिश में अक्सार ईस ईलाके में बस दुर्घटनाएं होती रहती हैं. समय से राहत बचाव शुरू नहीं हो पाने के कारण हादसों में ज्यादातर लोग मारे जाते हैं.इस दुर्घटना से पुरे ईलाके में हंगामा मच गया क्योंकि सभी यात्री स्थानीय थे.
Comments are closed.