सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिक गौतम के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक को खत्म करने का आग्रह किया है। अनामिका गौतम देवघर में भूमि घोटाला मामले में आरोपी है। उन पर पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने किसी भी तरह की पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। मंगलवार को अनामिका गौतम की ओर से भी मामले में क्वैशिंग याचिका दायर कर की गयी है। यह याचिका जस्टिस आनंद सेन गुप्ता की अदालत में दायर की गयी है।
अदालत ने इस मामले पर अंतिम सुनवाई के लिए अब 27 जनवरी की तिथि तय की है। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने और अनामिका गौतम की ओर से अधिवक्ता आरएस मजूमदार और दिवाकर उपाध्याय ने पक्ष रखा। अनामिका गौतम के खिलाफ देवघर में जमीन खरीद से संबंधित मामले में प्राथर्मिकी दर्ज है। प्राथमिकी किरण सिंह एवं विष्णुकांत झा ने दर्ज कराया है। विष्णुकांत झा के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अनामिका गौतम ने 20 करोड़ रुपये के मूल्य वाली भूमि को तीन करोड़ रुपये में निबंधित कराया है। इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करते हुए नगद राशि देकर भूमि का निबंधन कराने का भी आरोप है।