यूपी के साइबर क्रिमिनल ने पटना के किसान को बनाया अपना निशाना, बैंक से चुराया 51 लाख

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: साइबर क्राइम का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ रहा है. इसी क्रम में यूपी के साइबर क्रिमिनल्स ने पटना के किसान को अपना निशाना बनाया है. दरअसल, अपराधियों ने किसान के बैंक से करीब 51 लाख रुपये चुरा लिए. वहीं जानकारी के मुताबिक, किसान ने वह पैसे अपनी बेत की शादी के लिए जमा थे.

यह घटना चौक थाना इलाके में रहने वाले किसान रामाधार के खाते में सेंध लगाकर यूपी के शातिरों ने 51 लाख रुपए उड़ा लिए हैं. रूपए उड़ाने वाले शातिर यूपी के हैं. यूपी के इन शातिरों ने किसान के चेक को क्लोन किया और तीन खातों में रकम ट्रांसफर करा लिया. सभी चेक और आरटीजीएस यूपी के बिजनौर स्थित पीएनबी, अफजलगढ़ शाखा में जमा हुआ था.

वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. वहीं जानकारी के मुताबिक, सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार का कहना है कि, पटना पुलिस की टीम बिजनौर जाकर अब इस मामले की छानबीन करेगी. चौक थाना में केस दर्ज होने के बाद स्थानीय पीएनबी ने इसकी सूचना अफजलगढ़ पीएनबी को दी थी, उसके बाद बिजनौर के कोतवाली थाना में भी केस दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस यह भी पता करेगी कि तीनों खाते किसके नाम से हैं? कब खुले? इन खाते से रुपये किस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुआ, खाता खोलने के लिए जमा की गई केवाईसी सही है या फर्जी?  पुलिस इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगी. वहीं इसके पहले भी साइबर क्रिमिनल्स से जुड़े मामले सामने आये हैं.

Share This Article