सिटी पोस्ट लाइव : पटना के कदमकुआं में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट (Patna Coaching Center Fight ) में छात्रों के दो गुटों के बीच सीट बैठने को लेकर विवाद हुआ .दोनों गुट के बीच जमकर मारपीट हुई. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस (Patna Police) को बुलाना पड़ा.इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) को खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय दबंग युवक ने कोचिंग में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.
फिलहाल पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी है. छात्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार क्लास में सीटों से कहीं ज्यादा संख्या में पढ़ने के लिए बच्चे आते हैं. क्लास शुरू होने के पहले ही बच्चे सीट ले लेते हैं. दरअसल छात्रों में आगे बैठने को होड़ होती है.कुछ छात्रों ने बताया कि आगे आगे वाले 2 से 3 पंक्तियों में लड़कियां बैठती हैं और उसके बाद के सीटों पर लड़के बैठते हैं. बुधवार को लड़कियों के ठीक पीछे कुछ लड़के समय से पहले पहुंच कर बैठे थे. थोड़ी देर में लड़कों का एक समूह आया और दबंगई करते हुए पहले से बैठे छात्रों को वहां से हटने को कहा. इसी दौरान दोनों ग्रुप के बीच बहस शुरू हो गई. बहस इस कदर बढ़ी की स्टाफ को भी बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा. आगे बैठे छात्र उठकर पीछे गए तो देखा कि सारी बेंचे फुल हो गई हैं. फिर गुस्साए छात्रों ने स्टाफ से नोकझोंक करनी शुरू कर दी. देखते-देखते छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट होने लगी.
मारपीट के बाद हंगामा और भगदड़ में कई लड़कियां गिर गई. छात्रों की माने तो एक छात्रा को भागने के दौरान पैर में बेंच फस गया जिससे उसका पैर टूट गया. मारपीट में एक का सिर फट गया है. छात्रों ने आरोप लगाया कि लड़कियों से छेड़खानी करने को लेकर छात्र लड़कियों के पीछे वाली बेंच पर बैठते हैं और क्लास में दबंगई दिखाते हैं. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.