सिटी पोस्ट लाइव: यूपी के कानपुर में एक मूक बधिक स्कूल के छात्र आदित्य गुप्ता के हिन्दू से मुस्लिम धर्म में धर्मांतरण मामले (UP Illegal Conversion Case) की जांच करने बिहार के मुजफ्फरपुर में UP ATS की टीम पहुंची हुई है.यूपी एटीएस (ATS) की के चार अधिकारी मुजफ्फरपुर में रागिब आलम नामक युवक से पूछताछ करने पहुंचे हैं. रागिब हथौरी थाना क्षेत्र के मुखिया इफ्तेखार आलम का बेटा है. एटीएस ने रागिब आलम और इफ्तेखार आलम से हथौरी थाने और फिर मुख्यालय में बुलाकर पांच घंटे तक पूछताछ की है. इसकी पुष्टि रागिब के पिता इफ्तेखार आलम ने की है.
रागिब के पिता इफ्तेखार आलम के अनुसार एटीएस नें पूछताछ के दौरान रागिब का मोबाइल और लैपटॉप ले लिया है और उसे लखनऊ ले जाने की बात कही है. लेकिन परिजनों ने इसके लिए एटीएस से नोटिस देकर ले जाने की मांग की है.उनका कहना है कि अभीतक उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है.रागिब के पिता ने बताया कि वह बचपन से मूक बधिर इंसान है. रागिब ने मूक बधिर विद्यालय से काफी पढाई की है.
पिता के मुताबिक रागिब नें दसवीं तक की पढाई पटना के आशादीप मूक बधिर स्कूल से की उसके बाद आईकॉम की पढाई इंदौर के एक स्कूल से की. उसके बाद वो नोयडा स्थित डीफ एन्ड डम्ब स्कूल गया जहां से उसने हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के साथ कम्प्यूटर की पढाई की. वहीं से उसका सेलेक्शन कानपुर के ज्योति मूक बधिर स्कूल के लिए बतौर टीचर किया गया. रागिब वर्ष 2018-19 में वहां टीचर था. उसी स्कूल के छात्र आदित्य गुप्ता ने धर्म परिवर्तन करके इस्लाम को स्वीकार कर लिया है. फिलहाल एटीएस जिले में है.