सिटीपोस्टलाईव: (मुस्कान )आखिर हमारे बच्चों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी ? स्कूल में ,स्कूल के रास्ते में और बाज़ार में कैसे सुरक्षित रहेगें हमारे बच्चे ? आज राजधानी पटना में एक ऐसी घटना घटी है जिसके बाद हर अभिभावक काँप उठे हैं. सबके जेहन यहीं सारे सवाल उठ रहे हैं. राजधानी पटना के खगौल थाना क्षेत्र के छोटी बदलपुरा में स्कूल बस चालक द्वारा कक्षा तीन में पढ़ने वाले छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है . वर्ग तीन में पढ़ने वाला छात्र साइकिल चला कर कही जा रहा था कि स्कूल बस चालक ने पहले उसके पास जाकर साइकिल पर बैठ गया.उसे बहला फुसला कर किसी तर बस के पास ले आया और जबरिया उस बालक को बस के अंदर ले जाकर उसे डरा-धमका कर बस के अंदर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया.
अप्राकृतिक यौनाचार की सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर सरारी गाव निवासी आरोपित चालाक अरमान को पकड़ने की कोशिश के.लेकिन वह हाथ नहीं आया. जिस स्कूल वाहन में घटना को अंजाम दिया गया पुलिस उसे जब्त कर थाने ले आई. इस संबंध में बच्चे के पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि बस चालाक नशे में था .लडके ने सारे बात घर आकर उन्हें बताया तब उन्होंने थाना जाकर इसकी प्राथमिकी दर्ज की .