मुजफ्फरपुर के बाद अब आरा के ऑब्जर्वेशन होम के बाल बंदियों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह यौन शोषण मामले के बाद अब भोजपुर के बाल पर्यवेक्षण गृह में बंद बाल बंदियों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरा के नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा में यह बाल पर्यवेक्षण गृह में स्थित है. खबर के अनुसार  बाल पर्यवेक्षण गृह के अंदर बंद करीब आधा दर्जन बाल बंदियों के साथ जबरन अप्राकृतिक यौनाचार की घटना को अंजाम दिया गया.

खबर ये भी है कि  इस सनसनीखेज खुलासे के  बाद आरोपियों ने इन पीड़ित नाबालिग बंदियो को परिजन व पुलिस को दहशत में लाने के लिए  तीन बाल बंदियो के साथ मारपीट कर उन्हे बुरी तरह जख्मी भी कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही बाल पर्यवेक्षण गृह प्रशासन के बीच खलबली मच गई. आनन-फानन में जख्मी तीनों पीड़ितों को प्रेक्षागृह प्रशासन ने तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.

बताया जा रहा है कि पीड़ितों में कैमूर जिले के दो बालबंदी और भोजपुर का एक बालबंदी है.इन्हें 31 जुलाई को एससी/एसटी एक्ट और हत्या के मामले में बाल पर्यवेक्षण गृह लाया गया था. बाल पर्यवेक्षण गृह में ही बंद करीब 7-8 नामजद बाल बंदियों द्वारा तीनों को प्रताड़ित करते हुए बाथरूम में ले जाकर उनके साथ बारी-बारी से जबरन सामूहिक अप्राकृतिक यौनाचार की घटना को अंजाम दिया गया.

Share This Article