बिहटा में 9 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का वीडियो वायरल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: पटना जिले के बिहटा में सोमवार को एक 9 वर्षीय मासूम से सामूहिक कुकर्म का मामला सामने आया है. खबर के अनुसार चार युवकों ने इस मासूम से जबरन दुष्कर्म किया और पूरी घटना का  का वीडियो बना लिया.इतना ही नहीं बाद में उस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया.के अनुसार  नेउरागंज निवासी पीड़ित मासूम गत 24 जुलाई को क्रिकेट खेलने के लिए पास के एक मैदान में गया था. खेल के दौरान आरोपी युवक  निक्की, सुकल, मोनू और एक अन्य साथी उसका मुंह दबाकर जंगल में ले गए .उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए.

पीड़ित मासूम ने बताया कि उसे चारों आरोपियों ने मामले की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. पीड़ित मासूम द्वारा आपबीती सुनाने के बाद परिजनों ने चाइल्ड हेल्पलाइन से संपर्क साधा और सोमवार को बिहटा पहुंची टीम ने चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है.बताया जाता है केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों की तलाश में जुट गई है और पीड़ित मासूम को मेडिकल के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से पीड़ित मासूम मानसिक रूप से काफी डरा और सहमा हुआ है.

Share This Article