सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन अपराध से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. इसी क्रम में खबर बिहार के समस्तीपुर जिले की है, जहां एक राइस मिल के मालिक से करीब 6 लाख रुपये लूट लिए गए हैं. यह घटना जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र के मुक्तापुर तेल डिपो के पास की है.
खबर की माने तो, राइस मिलर समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ के किनारे स्थित दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे. उसी दौरान दो बाइक पर सवार करीब छह की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे और पैसों से भरा बैग लूटकर मौके से फरार हो गए. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
अपराधी राइस मिल के मालिक का फोन भी लूटकर फरार हो चुके हैं. जिसका लोकेशन ट्रैक किया जा रहा है. इसके साथ ही छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ने में जुट गए हैं. बता दें कि, बिहार में क्राइम के मामले बढ़ चुके हैं. जिसको लेकर बिहार की सियासत में भी हलचल मची रहती है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर बने हैं.