सिटी पोस्ट लाइव : गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के आनंदपुरा गांव के रेलवे ट्रैक के निकट महिला की सिर कटी लाश बरामद की गई है। जिसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों में से किसी ने शव की पहचान नहीं की है। फिलहाल रेल पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है।
बताया गया कि स्थानीय लोग शौच के लिए आनंदपुरा गांव के बधार में गए थे। उसी दौरान लोगों ने देखा कि रेलवे ट्रैक के निकट एक महिला का सिर कटी लाश पड़ी है। इसके बाद पूरे गांव में लोगों में हड़कंप मच गया। गांव के तमाम लोग आकर महिला को पहचान करने की कोशिश किए लेकिन किसी ने महिला को नहीं पहचान पाए। इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे पुलिस को दिए। जहां पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में सुरक्षित रखे हैं।
रेलवे पुलिस ने बताया है कि सूचना मिलते ही दल बल के साथ आनंदपुरा रेलवे ट्रैक के पास पहुंच कर एक महिला का सिर कटी शव को बरामद किए हैं। हालांकि अभी तक महिला की पहचान नहीं किया जा सका है। पहचान कराने की लगातार हम लोग कोशिश कर रहे हैं। ऐसा प्रेरित होता है कि ट्रेन से ही कट कर महिला की मौत हुई है। हालांकि अभी कुछ कहना उचित नहीं है। जब तक इनके परिवार इनकी पहचान ना हो जाए।
नवादा से दिनेश गुप्ता के साथ कन्हाई चौधरी कि रिपोर्ट