City Post Live
NEWS 24x7

जे.डे पत्रकार हत्या मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन दोषी करार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:मुंबई के पत्रकार जे.डे की की हत्या के केस में मुंबई की एक विशेष अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दोषी करार दिया है। अदालत ने इस मामले में राजन समेत 9 लोगों को दोषी करार दिया है| पेपर के लिए जे डे नाम से लिखने वाले ज्योतिर्मय की मुंबई के उपनगर पवई में 11 जून 2011 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी| ज्योतिर्मय एक मिड डे न्यूज़ पेपर में बतौर वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर काम करते थे| हत्या से पहले उन्होंने शहर के तेल माफ़ियाओं पर कई कहानियां की थीं| ज्योतिर्मय डे की गिनती मुंबई के बेहतरीन क्राइम रिपोर्टर में की जाती थी. बतौर इंवेस्टिगेशन ऑफ़िसर मिड-डे ज्वाइन करने से पहले वे इंडियन एक्सप्रेस और हिंदुस्तान टाइम्स से भी जुड़े रहे थे| छोटा राजन फ़िलहाल नई दिल्ली की तिहाड़ जेल मे हैं| उन्हें साल 2015 में इंडोनेशिया के बाली से भारत ले आया गया| इस मामले को लेकर उन पर 17 लोगों की मौत का आरोप है|

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.