सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के गया जिले से इंदिरा आवास योजना से जुड़ी एक खबर सामने आई है. जहां, के बाराचट्टी प्रखंड स्थित कहूदाग पंचायत के पड़िया गांव के ग्रामीण इस योजना में हुए गड़बड़ी को लेकर डीएम से मिलने पहुंचे. वहीं, डीएम से मिलने पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि इंदिरा आवास के तहत मकान मरम्मत के लिए मिले 120000 रुपये में से वहां के मुखिया दीनानाथ प्रजापति व उनके सहयोगियों ने किसी से 40000 रुपए तो किसी से 45000 रुपए जबरदस्ती ले लिए है.
गौरतलब है कि, प्रत्येक पंचायत में चयनित लाभुकों को इंदिरा आवास योजना के तहत मकान मरम्मती के लिए 120000 रुपये तीन बराबर किस्तों में देने की योजना है. वहीं, समाहरणालय में डीएम से मिलने पहुंचे ललिता देवी ने बताया कि 29-2-2020 को बैंक से मैंने पहली किस्त 40000 रुपये निकासी की थी. बैंक से बाहर निकलते ही मुखिया और उनके सहयोगियों ने मुझसे जबरदस्ती 25000 रुपये ले लिया. दूसरी क़िस्त 16-01-2021 को निकली जिसमें से 10000 उसके बाद तीसरी किस्त निकासी के समय 5000 ले लिए.
डीएम से मिलने पहुंचे सोहागी देवी, समफुलवा देवी, गोली देवी, पाहा देवी, केसरी देवी, ललिता देवी, फुलवा देवी, कमला देवी, सीबिया देवी, राजेंद्र माझी, कामेश्वरी देवी ने ही बताया कि मुझसे भी मुखिया और उनके सहयोगीयों ने 40000 रुपये जबरदस्ती ले लिए हैं. हम लोगों ने इसकी शिकायत वहां के बीडीओ से करने का प्रयास किया लेकिन मुखिया और उनके सहयोगियों ने डरा धमका कर भगा दिया है. इसलिए आज हम लोग डीएम साहब से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे है. हम आपको बता दें कि, इस मामले पर एससीएसटी थाना में भी ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ एक आवेदन दिया गया है जिसमें मुखिया के खिलाफ एफआईआर तथा कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों के द्वारा की गई है.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट