सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों से अब तक कई बार प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामले सामने आये हैं. लेकिन, इन मामलों में कई बार लोगों की अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. इसी क्रम में खबर शेखपुरा जिले से सामने आ रही है जहां, भतीजे के प्रेम-प्रसंग के चकार में चाचा को जख्मी होना पड़ा. दरअसल, मामला जिले के महुली ओपी क्षेत्र अंतर्गत महुली गांव का है जहां, भतीजे के प्रेम-प्रसंग के चक्कर में चाचा को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग घायल को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बाबत घायल युवक रविंद्र मांझी ने बताया है कि गांव की ही एक युवती से उसका भतीजा फोन पर बात करता था. जिसको लेकर लड़की के परिजनों के द्वारा उसका विरोध किया गया. विरोध के बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया और विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. कुछ दिन पूर्व में घायल के भतीजे से लड़की के परिजनों के द्वारा मोबाइल छीन लिया गया था. जिसको लेकर रविंद्र मांझी लड़की के परिजन से मोबाइल मांगने गए थे.
जिसमें मोबाइल देने से इनकार करते हुए दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दिया. इसके साथ ही रास्ते में रोक कर सुंदर चौधरी, मनीष चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, मिथुन चौधरी और उपो चौधरी ने मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया. इसी दौरान उपो चौधरी ने हाथ में लिए चाकू से रविंदर मांझी के सीने पर वार कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, दोनों पक्षों ने कहा है कि थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई जायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट