सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बालू माफिया फिर एकबार बेलगाम ओ गए हैं. कुछ महीनों पहले पुलिस की कार्रवाई ने बालू माफियाओं को शांत कर दिया था. लेकिन एकबार फिर बालू माफिया तांडव मचाने लगे हैं. ताजा मामला वैशाली जिले से सामने आया है. जहां छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर माफियाओं ने हमला कर दिया. यही नहीं जान से मारने की कोशिश की. घटना हाजीपुर के रामचौरा घाट पर हुई है.
जानकारी अनुसार पुलिस यहां बालू के अवैध खनन की सूचना पर पहुंची थी. लेकिन जैसे ही माफियाओं को ये बात पता चली उन्होंने नगर थाने की पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इन माफियाओं ने हत्या करने के इरादे से पुलिस टीम को जेसीबी से कुचलने की भी कोशिश की. हालांकि राहत की बात यह है कि हमले में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुए. इसके बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस की टीम पहुंची और एक जेसीबी तीन ट्रैक्टर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि जैसे ही पुलिस टीम घाट पर पहुंची वहां पर मौजूद लोगों ने अचानक हमला कर दिया. पुरुष के साथ महिलाओं ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इसके साथ ही कुचलने के लिए पुलिस टीम के जेसीबी से दौड़ाया जाने लगा, जिसके बाद थाने से अतिरिक्त पुलिस बल सहित कई थाने की पुलिस को भी बुलाया गया. जिसके बाद लोग फरार हो गए.
हाजीपुर से नवीन कुमार की रिपोर्ट