सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कुछ दिनों से दुष्कर्म की घटनाओं में कमी दिख रही है. लेकिन आज अचानक कई दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. छपरा, रोहतास और अब नवादा से दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. बताया जाता है कि यहां दो युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से बुलाकर दो नाबालिग सहेलियों के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस बाबत पीडिता के बयान पर अकबरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.
अकबरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल रहा और फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पीड़िता ने बताया कि नाबालिग मोहम्मद रियान पड़ोस के लड़के मोहम्मद आबिद हुसैन और मोहम्मद मुस्तफा के कहने पर पड़ोस की रहने वाली आपस में दो सहेलियों को प्रैक्टिकल की काॅपी देने का बहाना बनाकर आबिद के घर बुलाया. दोनों के पहुंचते ही कमरे में बंद कर दोनों से अलग-अलग युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता देर शाम थाने पहुंचकर अपने साथ हुई आपबीती की जानकारी दी. मामले को लेकर युवती के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मो आबिद हुसैन व नाबालिग मो रियान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरा आरोपी मोहम्मद मुस्तफा फरार होने में सफल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
नवादा से दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट