सिटी पोस्ट लाइव, सिमडेगा: कोलेबिरा वन विभाग के द्वारा छापेमारी कर सखुआ बोटा बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत शिजांग में रात्रि करीब 1.30 बजे छापामारी किया गया। छापेमारी में एक सोनालिका ट्रैक्टर जप्त किया गया, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है। एक पिकअप वैन बिना नंबर का जप्त किया गया। दोनों वाहनों में कुल 16 पीस सखुआ का बोटा लदा हुआ था।
वन विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी लकड़ी को जब करके वन क्षेत्र कोलेबिरा कार्यालय परिसर में लाया गया। विभाग ने जप्त लकड़ी की कीमत लगभग 70000 बताई है छापेमारी टीम में मुख्य रूप से वनपाल कर्मदयाल सिंह, वनरक्षी अनुज मिंज, मनोज कच्छप, हेमंत कुमार, नीतीश कुमार एवं सुरक्षा गार्ड शामिल थे।