मोकामा बाईपास पर दो वाहन लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई कार के साथ दो हथियार बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : बाढ़ सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान मोकामा बाईपास से दो हथियारबंद अपराधी गिरफ्तार किए गए। वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में लगे अपराधियों को पुलिस सतर्कता के कारण गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी के निर्देश पर लगाए गए वाहन चेकिंग के दौरान मोकामा और हाथीदह थानों की पुलिस द्वारा लूटी गई महिंद्रा केयूवी गाड़ी के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में पटना सिटी के आलमगंज गायघाट का विक्की कुमार और बख्तियारपुर के रानी सराय का शिव सम्राट शामिल है।
इनके पास से दो पिस्टल और पांच गोलियां बरामद की गई है। नालंदा जिला के हरनौत में कार लूटकर बेगूसराय भागने की कोशिश के दौरान इनको गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ अब तक 30 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। पटना जिला के कमोबेश 20 से अधिक थानों में इनके खिलाफ वाहन डकैती, बाइक लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। इन्होंने कई लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पटना शहर के कंकड़बाग, आलमगंज, मालसलामी, सुल्तानगंज, पत्रकार नगर, बाईपास, श्रीकृष्णापुरी, अगमकुआं, कदमकुआं, रामकृष्ण नगर, सहित अन्य पुलिस थानों में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आए थे। पटना बख्तियारपुर फोरलेन बाईपास पर लूट में विफल रहने के बाद ये लोग नालंदा की ओर चले गए और हरनौत में एक गाड़ी को लूट कर बेगूसराय जा रहे थे। मोकामा बाईपास में भी इनकी मंशा लूटपाट की ही थी लेकिन पुलिस सतर्कता के कारण इन को गिरफ्तार कर लिया गया।
पटना ग्रामीण से रविशंकर की रिपोर्ट
Comments are closed.