दो आदिवासी नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़ : काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जायी गईं दो आदिवासी नाबालिग बच्चियों को पाकुड़ पुलिस ने सकुशल बरामद कर शनिवार को परिजनों को सौंप दिया। दोनों नाबालिग बच्चियां लिटीपाड़ा थाना क्षेत्र की हैं। उन्हें मानव तस्कर शिवशंकर तूरी तथा फुलकुमारी तूरी ने बढ़िया काम दिलाने के बहाने दो वर्ष पहले दिल्ली ले गए थे। उनके घर वालों को बताया गया था कि वे छह महीने के अंदर वापस आ जाएंगी। जब वे नहीं लौटीं तो घरवालों ने दलालों पर दबाव बनाना शुरू किया, लेकिन वे टालमटोल करते रहे। आखिरकार परिजनों ने पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों दलालों को गत अगस्त माह में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पाकु़ड़ एसपी ने गठित की थी एसआईटी : मामला मानव तस्करी से जुड़ा होने के कारण एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम) का गठन किया था। दिल्ली जाकर एसआईटी ने वहां की पुलिस के सहयोग से सकरपुर स्थित एक प्लेसमेंट कार्यालय में छापेमारी की। वहां से दोनों को सकुशल बरामद किया गया। दिल्ली में दोनों का नाम बदल कर काम करवाया जा रहा था।
शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे लोग बरामद दोनों बच्चियों ने स्थानीय बाल कल्याण समिति में बताया कि दिल्ली में एक परिवार में बतौर नौकरानी काम करवाया जा रहा था। छोटी- छोटी गलतियों पर भी घर के लोग शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे।