दिल्ली पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से फरार दो छात्र 8 घंटे बाद लौटे, एक निष्कासित

City Post Live
दिल्ली पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से फरार दो छात्र 8 घंटे बाद लौटे, एक निष्कासित
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: मेडिकल कॉलेज आफ अस्पताल रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाले दो छात्र शुक्रवार सुबह करीब चार बजे दीवार फांदकर हॉस्टल से भाग गए। करीब आठ घंटे के बाद परिजनों ने दोनों को स्कूल प्रबंधन के सामने पेश किया। स्कूल प्रबंधन ने इनमें से उस छात्र को निष्कासित कर दिया जो दूसरे को जबरन अपने साथ ले गया था। दोबारा ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए परिसर में दो गेट का निर्माण कराया जाएगा। विद्यालय में कक्षा चार में रानीबहाल का एक छात्र और पाकुड़ के सिंगारसी का एक छात्र पढ़ता है। दोनों स्कूल परिसर में बने हॉस्टल में करीब दो साल से रहकर पढ़ाई करते हैं। शुक्रवार सुबह अन्य छात्रों ने प्रधानाध्यापक अखिलेश झा को बताया कि दोनों बच्चे कमरे में नहीं हैं। दोनों की हर तरफ तलाश हुई और करीब नौ बजे स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्रों के परिजनों को उनके स्कूल से चले जाने की सूचना दी। स्कूल से निकलने के बाद दोनों सिंगारसी स्थित घर पहुंचे। परिजनों को पहले ही स्कूल प्रबंधन से उनके चले जाने की बात बता दी। इसलिए परिजनों ने दोनों को सामने देखने के बाद सीधे प्रधानाध्यापक को फोन कर बताया कि दोनों बच्चे उनके पास हैं। दोनों को लेकर दुमका आ रहे हैं। स्कूल आने पर एक छात्र ने बताया कि वही दूसरे छात्र को लेकर गया था। उसे स्कूल ने निष्कासित कर दिया।
Share This Article