पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 2692 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के बिस्फी थाना के पुलिस को एकबार फिर से क़ामयाबी मिली है। जो कि भारी मात्रा में विदेशी शराबों के साथ दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि बिस्फी थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात अलग-अलग जगहों से चार पहिए गाड़ी पर लदी 2692 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाज की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के उतरा गांव निवासी रामकुमार साफी और अजय कुमार पासवान के रूप में की गई है। बिस्फी थाना एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पश्चमी भाग से शराब का एक बड़ा खेप गुजरने की गुप्त सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती में निकली पुलिस ने बलहा घाट से कमलाबाड़ी चौक तरफ जाने वाली रास्ते से गुजरते हुए होंडा सिटी कार जिसपर 1040 बोतल नेपाली देशी शराब लदा था जप्त किया।

गाड़ी पर चालक के साथ एक व्यक्ति और बैठे थे।जिसे पुलिस ने मौके पर शराब तथा कार के साथ दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।पूछ ताछ के क्रम में दोनों व्यक्ति साहरघाट थाना क्षेत्र के उतरा गांव निवासी रामकुमार साफी एवं अजय कुमार पासवान बताया।जबकि दूसरा गाड़ी सूमो विकटा जिसपर 1652 बोतल अंग्रेजी शराब लदा था जिसे रघौली गांव के गोविंद टोल से जप्त किया। एसएचओ ने बताया कि पुलिस को देख शराब तस्कर गोविंद टोल में गाड़ी छोर भाग गया।

जब्त दोनों गाड़ी एवं पकड़े गए व्यक्ति को थाना पर लाया गया। उन्होंने बताया कि जब्त शराब एवं गाड़ी तथा पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध मद्यनिषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दी गई है तथा दूसरी गाड़ी के शराब धंधेबाजों का पता लगया जा रहा है।मौके पर एएसआई हरेंद्र राय, सुरेश चौधरी, रविन्द्र चौधरी, सहित अन्य कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट

Share This Article