डेहरी में लूट के दौरान कंटेनर ड्राइवर को गोली मारने के मामले में दो लुटेरे गिरफ्तार,चोरी के सात मोबाइल फ़ोन बरामद|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव-रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के न्यू डिलियां पुल के समीप दो दिन पूर्व खुलेआम दिनदहाड़े कंटेनर चालक से लूटने के क्रम में गोली मारने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने दो अपराधकर्मियों को डेहरी के न्यू डिलियां से गिरफ्तार कर लिया है| गिरफ्तार अपराधियों के पास से पूर्व में चोरी के सात मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया है|

 

 

विरोध करने पर ड्राइवर को गोली मार दी गई

गिरफ्तार अपराधियों में न्यू डिलियां निवासी करण कुमार उर्फ छत्रपति और उसका शागिर्द अभिषेक कुमार शामिल है| बताया जाता है कि यह दोनों अपराधी शातिर हैं और एनएच पर लूटकांड को अंजाम देते हैं| पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला कंटेनर का चालक अनुज कुमार कंटेनर लेकर पटना से यूपी लौट रहा था| उसी दौरान अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की,जिसका विरोध करने पर ड्राइवर को गोली मार दी गई थी| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था|

 

 

अपराधियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार किया है

उस मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया| उसके पास से सात मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया गया है| एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने उस  घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है| पूछताछ के क्रम में बताया कि जिस हथियार से फायरिंग की गई थी, उसे घटना के बाद स्थानीय नहर उनके द्वारा फेक दी गई हैं|

Share This Article