लोहरदगा में दो पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरी डांडू एवं मेरले गांव से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का दो सक्रिय सदस्य को अलग-अलग स्थान से सेन्हा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना के निर्देश पर सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरी डांडू स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पास से रोजन अंसारी के पुत्र व पीएलएफआई के उग्रवादी अलीहसन अंसारी उर्फ गोल्डेन को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने के क्रम में अलीहसन अंसारी के पास से एक पिस्टल और 10 कारतूस मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए अग्रतर कार्रवाई पूरी की।

अलीहसन अंसारी के निशानदेही पर पुलिस ने मेरले गांव से किशुन साहू के पुत्र पीएलएफआई का सदस्य नारायण साहू को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की। पुलिस गिरफ्त में आए पीएलएफआई के इन दोनों उग्रवादियों ने संगठन के अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष  2019 के दिसंबर माह में करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन फुलझर नहर निर्माण स्थल पाखन टोली में लेवी के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए घटना को अंजाम दिया। साथ हीं सेन्हा थाना क्षेत्र के दीपेश्वर भगत से लेवी की मांग पूरा नहीं होने पर मैनाटोली में अखड़ा के पास खड़ा ट्रैक्टर में आग लगाने की घटना को अंजाम देने का आरोप है।

Share This Article