छापामारी में लंबे समय से फरार चल रहे दो नामजद आरोपितों गिरफ्तार

City Post Live
छापामारी में लंबे समय से फरार चल रहे दो नामजद आरोपितों गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: पाकुड़ आरपीएफ ने मालदा जिला (प. बंगाल) के हाथीछापा पालगाछी गाँव में शुक्रवार की देर रात छापामारी कर लंबे समय से फरार चल रहे दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उन्हें शनिवार को जेल भेज दिया गया। यह जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर चंदन हालदार ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सुरताली उर्फ सूरत अली शेख तथा शाएद शेख के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया था। दोनों  मई महीने से फरार चल रहे थे।
Share This Article