बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता, कुख्यात विकास कुमार के बाद दो और अपराधी गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय पुलिस के लिए कल और आज का दिन कामयाबी भरा रहा । एक तरफ जहां पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी विकास कुमार को गिरफ्तार किया तो वहीं दूसरी तरफ वाहन चेकिंग के दौरान दो युवक को गिरफ्तार किया. जिनके पास पुलिस ने एक देसी कट्टा,  तीन जिंदा कारतूस, एक बाइक एवं मोबाइल भी बरामद की है । बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वर्षों से फरार चल रहा विकास कुमार अपने निवास स्थान तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा में देखा गया है.

इसी सूचना पर एसपी योगेंद्र कुमार ने  तेघरा डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया एवं तत्काल उक्त स्थल पर छापेमारी की गई. जिससे पुलिस को यह सफलता हाथ लगी ।  गौरतलब है कि विकास कुमार ने वर्ष 2018 एवं 19 में अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों को अगवा किया था जिसमें कि एक व्यक्ति  के द्वारा रंगदारी नहीं देने पर विकास कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी ।

वहीं दूसरी ओर एसपी योगेंद्र कुमार के द्वारा लगातार जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और वाहन चेकिंग के क्रम में ही नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान चौक पर पुलिस ने मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव के रहने वाले गौरव कुमार एवं माधव कुमार को गिरफ्तार किया.

जिनके पास पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं । फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है । पुलिस के अनुसार हाल के दिनों में इन अपराधियों के द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी लेकिन समय रहते पुलिस के द्वारा इनकी गिरफ्तारी होने से अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी ।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article