सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड को लेकर सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. आज सीबीआई उस बालिका गृह में घुस गई है छानबीन करने जिसमे 34 लड़कियों के साथ रेप हुआ है. सुबह सुबह ही सीबीआई की टीम यहाँ पहुंची है.खबर ये भी है कि मधुबनी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मधुबनी में चल रहे एक बालिका गृह से आठ महीने पहले भागी दो महिलाओं का पता चल गया है. इनमें से एक मधुबनी के ही राजनगर ब्लॉक में रहती है और दूसरी हरियाणा अपने घर वापस चली गई थी. पुलिस के इस सफलता के बाद हो सकता है कि लड़कियों के गायब होने का मामला साफ हो गया है.
मधुबनी पुलिस के मुताबिक इस मामले में बालिका गृह का संचालन करने वाले एनजीओ परिहार सेवा संस्थान ने एफआईआर दर्ज कराया था. अब इन दोनों को सिर्फ उपस्थिति के लिए वापस बुलाकर केस क्लोज कर दिया जाएगा. पुलिस इनकी तलाश कर ही रही थी कि अचानक मुजफ्फरपुर बालिका गृह सेक्स स्कैंडल के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.
मुजफ्फरपुर से 14 लड़कियों को मधुबनी शिफ्ट किया गया था. जिनमें से एक दिव्यांग लड़की 12 जुलाई को दीवार फांद कर भाग गई. ये लड़की उन दो महिलाओं से अलग है और इसे अभी पुलिस खोज ही रही है. परिहार सेवा संस्थान की सचिव प्रज्ञा भारती ने कहा कि जिस महिला के राजनगर ब्लॉक में रहने का पता चला है उसकी शादी हो चुकी है.
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ बिहार सरकार ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. बिहार सरकार ने मुज़फ़्फ़रपुर बाल गृह यौन शोषण कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के सभी एनजीओ का निबंधन रद्द कर दिया है.एनजीओ और उससे जुड़े लोगों की सम्पति के खरीद बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है.