नालंदा : लाखों का चूना लगाने वाले साइबर ठग गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा में इनाम का झांसा देकर देश के लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले साइबर ठग गिरोह के दो सदस्यों को लहेरी थाना पुलिस ने बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों के पास से 18 लाख 23 हजार रुपए नकद 6 एटीएम कार्ड और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. एक आरोपी शेखपुरा और दूसरा नवादा जिले का रहने वाला है. नालंदा एसपी निलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रामचंद्रपुर एटीएम से ठगी के रुपए निकालने के दौरान दोनों की गिरफ्तारी हुई है.
उन्होंने बताया की ये लोग बड़े ही शातिराना तरीके से देश के लोगों को फोन पर ऑनलाइन मार्केटिंग करने या फिर नंबर के आधार पर लकी ड्रा में इनाम फंसने का झांसा देकर महंगे कार की बात बता कर उससे रजिस्ट्रेशन के रूप में बैंक के माध्यम से मोटी रकम वसूल लेता था. उन्होंने इस फ़र्ज़ी बाड़े में बैंक कर्मियों की भी संलिप्त होने के बारे में भी बताया. फ़िलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेजते हुए गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट