बारूदी सुरंग बिछाने की तैयारी कर रहे दो नक्सली गिरफ्तार, पाइप बम, 25 पीस डेटोनेटर, 25 पीस पावर जेल बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दो नक्सलियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक पाइप बम, 25 पीस डेटोनेटर, 25 पीस पावर जेल बरामद किये गये। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान शिवा तुरी और सुरेश सोरेन के रूप में की गई है। दोनों नक्सली बारूदी सुरंग बिछाने की फिराक में थे। शिवा तुरी पहले भी दो बार जेल जा चुका है। गौरतलब हो पिछले रविवार को भी कुख्यात नक्सली दारोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गुरुवार को गिरिडीह एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर नुनुचन्द महतो का दस्ता पारसनाथ की तराई वाले इलाके में देखा गया है। इसके बाद एक विशेष टीम गठित गई और देर शाम सूचना के आधार पर एएसपी दीपक कुमार की अगुवाई में छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान में सीआरपीएफ 154 बटालियन के पदाधिकारी भी शामिल थे। पुलिस की टीम जब खुखरा थाना इलाके के कुड़को जंगल पहुंची तो पुलिस को देखते ही वहां से नक्सली भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि पुलिस की टीम को उड़ाने के लिए कुड़को-कसियाडीह सड़क पर बारूदी सुरंग बिछाने की योजना थी। इसके लिए नुनुचन्द ने विस्फोटक की व्यवस्था की थी। इसके अलावा दोनों गिरिडीह, धनबाद के कई नक्सली कांडों में शामिल रहे हैं। 2010 में पांडेयडीह में निजी सुरक्षा कम्पनी एसआईएस के वाहन को उड़ाकर पांच निजी सुरक्षा गार्ड की हत्या, तोपचांची में नक्सली हमले समेत कई घटना में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।