पटना में दो-दो वारदात ; दवा मंडी में 5 लाख की लूट, रुपसपुर में CSP संचालक से 2 लाख लूटे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है।पुलिस को अपराधियों ने एक बार फिर से खुली चुनौती दी है। अपराधियों ने दिनदहाड़े दवा मंडी मेंपांच लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं लूट की दूसरी घटना रुपसपुर में घटी है।

राजधानी पटना के पीरबहोर थाना इलाके के गोविंद मित्रा रोड में दवा कारोबारी से हथियार के बल पर अपराधियों ने 5 लाख रुपये लूट लिया हैं। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

वहीं दूसरी तरफ रुपसपुर थाना इलाके में सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर अपराधियों ने 2 लाख लूट लिए और फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक दो अपराधियों ने रुपसपुर थाना इलाके के सीएसपी शाखा के पास संचालक से 2 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लूट की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।

Share This Article