पटना के आसरा शेल्‍टर होम की दो लड़कियाँ फिर बीमार, अस्‍पताल में भर्ती हुईं

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर के वीमेन शेल्टर होम ‘आसरा’ की दो लड़कियाँ फिर से बीमार हो गई हैं. गौरतलब है कि पटना के इसी आसरा शेल्टर में हुई दो युवतियों की संदेहास्पद मौत का मामल सुर्खियों में है. अब दो और संवासिनी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. खून की कमी और चक्‍कर आने की शिकायत के बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के अनुसार सोमवार की देर रत  राजीव नगर इलाके के आसरा शेल्‍टर होम की दो संवासिनी की सोमवार देर रात हालत बिगड़ गई. महिला की उम्र 55 साल जबकि युवती की उम्र 17 साल बताई जा रही है. खून की कमी और चक्‍कर आने की शिकायत के बाद आसरा शेल्‍टर होम के कर्मचारियों ने ही उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया. डॉक्‍टरों की टीम दोनों का इलाज कर रही हैं.अब सवाल ये भी उठ रहा है कि एक के बाद एक लड़कियाँ बीमार क्यों पड़ रही हैं. कहीं उनके खानपान में तो कमी नहीं या फिर उन्हें कहीं अन-हाइजेनिक स्थिति में तो नहीं रखा गया. यहाँ की दो लड़कियों की मौत के बाद जायजा लेने पहुंचे राजनीतिक दलों के नेताओं का कहना है कि आसरा होम की हालत बेहद खराब है. न ठीक से खाने पीने की व्यवस्था है और ना ही रहने की. ईलाज तो होता ही नहीं जबतक उनकी हालत गंभीर नहीं हो जाती.

 

गौरतलब है कि पटना के शेल्टर होम में हुई दो युवतियों की संदेहास्पद मौत के मामले में शेल्टर होम की कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल और सचिव चिरंतम कुमार को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट में पेशी के दौरान चिरंतम ने एक बार फिर अपनी जान का खतरा बताया. अदालत ने सभी दलीलों को सुनने के बाद दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

Share This Article