बैंक अधिकारी बन खाते से पैसा उड़ाने के आरोप में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: झारखंड में दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों के बैंक खातों से पैसे उड़ाने के आरोप में पुलिस ने आज दो साईबर अपराधियों को गिरफतार कर लिया। पुलिस ने दोनों साईबर अपराधियों के पास से साइबर अपराध के क्रम में उपयोग किये जाने वाले कई फर्जी आधार,पेश कार्ड, एटीएम , लगभग 25 हजार रुपा,नकदी एवं मोटरसाइकिल समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया। दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र कुछ साईबर अपराधियों द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर तथा फर्जी आधार कार्ड,पेश कार्ड तथा विभिन्न बैंकों के फर्जी एटीएम की मदद से विभिन्न बैंको के खाताधारकों के खाते से फर्जी तरीके से उनका राशि उड़ा लिये जाने की शिकायतें मिल रही थी। इस क्षेत्र में साइबर अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने तथा लोगों को ठगने की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के उद्देश्य से पुलिस उपाधीक्षक साइबर श्रीराम समद के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
इस टीम में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अनुज कुमार सिंह,प्रभाष कुमार रवानी और सहायक अवर पुलिस निरीक्षक योगेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने क ई एटीएम से राशि निकालने के दौरान पुलिस ने जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के चोरखेदा गांव के रहनेवाले रवि कुमार मंडल और निरंजन मंडल नामक दो साईबर अपराधियों को गिरफतार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 25 हजार नकदी के साथ साइबर अपराध के दौरान उपयोग किये जाने वाले विभिन्न बैंकों के कई खाते, एटीएम, आधार कार्ड,पेन कार्ड, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल सहित कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री लकड़ा ने जिले के आम लोगों से साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपने बैंक खाते,आधार कार्ड,पेन कार्ड आदि अन्य किसी तरह की जानकारी किसी अन्य व्यक्ति को नहीं देने की अपील की।