देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

City Post Live

देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: नगर थाना पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को यह सफलता बुधवार को देर शाम मिली। गुरुवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली। सूचना थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार को मिली। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना पेट्रोलिंग कर रहे एएसआई साहेब कुंवर को दी। मौके पर उन्होंने दोनों अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा। हालांकि पुलिस को देख सरगना सहित दो अपराधी बच निकलने में कामयाब हुए। गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के बांका जिला के ढाका मोड़ निवासी सोनू कुमार सिंह और दीपक कुमार पंडा हैं। वहीं गिरोह का सरगना ढाका मोड़ निवासी आशुतोष यादव भाग निकलने में कामयाब रहा। एसडीपीओ ने बताया कि सभी आशुतोष के साथी हैं। आशुतोष के बुलाने पर सभी दुमका पहुंचे थे। पुलिस को दीपक कुमार पंडा के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, तीन स्मार्ट फोन और इंडिका कार (डब्लूबी 74 एल-7045) बरामद किया है।

Share This Article