संदिग्ध अवस्था में तालाब से दो युवतियों का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के भागवतपुर काली अस्थान के समीप तालाब से संदिग्ध अवस्था में दो युवतियों का शव बरामद किया गया. दोनों युवतियों के नाक से सफेद झाग और मुंह से खून निकल रहा था. दरअसल द्वारकापुर निवासी मो सोहराब के 19 वर्षीय पुत्री रुकसाना खातून और मो मुख्तार के 18 वर्षीय पुत्री रिजवाना खातून दोनों लड़कियों की लाश घर के नजदीक कुछ दूरी पर स्थित तालाब से मिला है. दोनो के नाक से सफेद झाग और मुह से खून निकल रहा था. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.जानकारी के मुताबिक मृतकों में एक एक लड़की का शादी तय हो चुकी थी. जिसकी शादी दो महीने बाद होनी थी. लेकिन इससे पहले ही लड़की की मौत हो गई. बता दें रिजवाना खातून और रुकसाना खातून दोनों चचेरी बहन थी जो एक दुसरे की पक्की दोस्त भी थी. परिजनो का कहना है कि दोनों लड़की कल रात लगभग आठ से नौ बजे के बीच घर से शौच के लिए निकली थी. काफी देर बीत जाने के बाद जब दोनों घर वापस नहीं लौटी तो खोजबीन की गई. लेकिन दोनों का पता नहीं चला. पूरी रात तलाश में ही बीत गई. तभी अहले सुबह पता चला कि घर के नजदीक तालाब में दो लड़कियों की लाश है. जब वहां परिजन पहुंचे तो उनकी पहचान हुई.गौरतलब है कि लड़कियों को आधी रात शौच के लिए घर से बाहर जाने की क्या जरुरत पड़ी, जबकि शौचालय घर में बना हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मामला संदिग्ध है परिजन सच्चाई छिपा रहे हैं. यह मामला हत्या से जुड़ा हुआ है जिसे शायद घर के ही किसी सदस्य ने दिया हो. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पुलिस ने कहा कि जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलता तब तक हत्या कैसे हुई ये बताना मुश्किल है. फ़िलहाल पुलिस पूछ-ताछ और मामले की छानबीन में जुटी है.
समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट