वैशाली के देसरी रेलवे लाइन के किनारे मिले दो युवकों के शव, इलाके में सनसनी
सिटी पोस्ट लाइव : वैशाली इनदिनों अपराधियों का तांडव जारी है. जहां पिछले दिनों हुए प्रखंड प्रमुख मनीष सहनी की हत्या के आरोपी अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं तो वहीं गुरुवार को वैशाली में दो युवकों का शव रेलवे लाइन के किनारे मिला है. घटना जिले के देसरी इलाके की है. दो युवकों का शव मिलने से इलाके में अफरातफरी मच गई. युवकों का शव ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह देसरी रेलवे स्टेशन के पास देखा. जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई.
दो युवकों का शव मिलने की खबर के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. शव को देखने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवकों की हत्या करने के बाद उनके शवों को रेलवे लाइन के किनारे फेंका गया है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय रेल पुलिस को दी. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंची रेल पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं लग सका है. एक साथ दो शवों का मिलना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
गौरतलब है कि बिहार में हत्याओं का दौर इसकदर हावी है कि कोई भी व्यक्ति छोटी-छोटी बातों के बाद हत्या करने में बिल्कुल नहीं हिचकते. इस घटना में भी लोगों का मानना है कि हत्या शायद आपसी दुश्मनी में की गई हो. क्योंकि हत्या के बाद ही शवों को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया गया है.