सिटी पोस्ट लाइव : वैसे तो आपने अक्सर पुलिस वालों को मामू कहते हुए सुना होगा. ये शब्द पुलिसवालों के लिए गाली से कम नहीं है, लेकिन इस शब्द का इस्तेमाल अपने बिहार में मामा के लिए होता है. मां के भाई को मामू कहा जाता है. लेकिन इसी शब्द को लेकर बिहार के कटिहार में पुलिस वर्दी का रौब बीच सड़क पर देखने को मिला. हाइवे 77 फलका बाजार में बाइक सवार दो लोगो को पुलिस गस्ती की वाहन घेरे में लेकर दे दनादन करती नजर आयी. चर्चा है कि गस्ती पुलिस को देख ये दोनों बाइक सवार मामू कहकर वर्दीधारी को संबोधित कर रहे थे.
मामू के संबोधन से गस्ती पुलिस वाहन से अपने फर्ज को निभा रहे पुलिस कर्मियों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उनका पारा ऐसा चढ़ा कि कानून की धारा को भूलकर फलका थाने में प्रतिनियुक्त एएसआई सौरभ कुमार सहित पुलिस कर्मियों की गुंडागर्दी बीच सड़क पर देखी जाने लगी. इलाके में चर्चा यह भी है कि- बाइक सवार अपने परिचित को मामू कहकर पुकार रहे थे. जहां से गुजरती पुलिस को उसकी चीख भरी मामू का सम्बोधन सुनाई दिया. पुलिसवालों को लगा कि दोनों पुलिस वालों को ही कह कर चिढ़ा रहे हैं. जिसके बाद यह ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई.
पूरे मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने कहा_ कि पिटायी वाली वीडियो नहीं देखा हूँ.. लेकिन जानकारी मुझे मिली है.. कि मामू कहकर पुलिस का उच्चारण और दुर्व्यवहार किया गया. जिस कारण ऐसा मामला सामने आया..जिस व्यक्ति ने मामू कहा वह भी गलत था और पुलिस को भी कानून को हाथ मे नही लेना चाहिए था. कानून संगत कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और कार्रवाई भी होगी. अब देखना है कि कटिहार जिला के फलका थाना पुलिस की गस्ती टीम में शामिल एएसआई सौरभ कुमार की गुंडागर्दी पर पुलिस महकमा क्या क्या कार्रवाई करती है.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट